लंदन, 16 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने कुछ शानदार पुट्स लगाकर आरामको टीम सीरीज (एटीएस) लंदन स्पर्धा में अपनी टीम को तीसरे स्थान पर पहुंचाने में मदद की।
टीम के लिए शानदार प्रयास करने के बाद भी दीक्षा का व्यक्तिगत स्कोर सात ओवर 80 का रहा।
दीक्षा पिछले साल की विजेता टीम की सदस्य है। उन्होंने तीन बर्डी की और इन तीनों ने टीम के स्कोर को बेहतर रखने में मदद की।
दीक्षा स्पेन की एना पेलेज की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा हैं। इसमें उत्तरी आयरलैंड की ओलिविया मेहाफी और एमेच्योर इवान फोर्स्टर भी है। इस टीम का कुल स्कोर 14 अंडर है।
इस प्रारूप में प्रत्येक टीम में तीन पेशेवर और एक एमेच्योर खिलाड़ी शामिल है। प्रत्येक होल पर टीम के दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर को माना जाता है।
प्रतियोगिता में भाग ले रही एक अन्य भारतीय त्वेसा मलिक ने आठ होल तक का खेल पूरा किया है जिसमें उनका स्कोर एक ओवर है। उनकी टीम 32वें पायदान पर है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.