scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलबांग्लादेश के लंच तक छह विकेट पर 76 रन

बांग्लादेश के लंच तक छह विकेट पर 76 रन

Text Size:

नॉर्थ साउंड, 16 जून (भाषा) काइल मायर्स और केमार रोच की धारदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 76 रन करके शानदार शुरुआत की।

मायर्स ने 10 रन देकर दो जबकि रोच ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया।

बांग्लादेश के आउट होने वाले शुरुआती तीन बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो और मोमीनुल हक खाता भी नहीं खोल पाए। महमूदुल और नजमुल को रोच ने आउट किया जबकि मोमीनुल को जेडन सील्स (24 रन पर एक विकेट) ने कप्तान के हाथों कैच कराया।

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (29) को अल्जारी जोसेफ (15 रन पर एक विकेट) ने विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच कराया।

मायर्स ने लिटन दास (12) और नुरूल हसन (00) को आउट करके बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 45 रन किया।

कप्तान शाकिब अल हसन (नाबाद 27) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 02) ने इसके बाद लंच तक टीम को और झटके नहीं लगे दिए।

भाषा   सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments