scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतहुंदै को भारत में दूसरे स्थान पर टिके रहने का भरोसा

हुंदै को भारत में दूसरे स्थान पर टिके रहने का भरोसा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी दक्षिण कोरिया की हुंदै इस मुकाम पर बने रहने को लेकर आत्मविश्वास से भरी है। कंपनी का मानना है कि बाजार में उसका प्रदर्शन बीते दो दशक की तरह ही बढ़िया रहेगा।

घरेलू यात्री वाहन उद्योग में दूसरे पायदान के लिए हुंदै को टाटा मोटर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि, हुंदै को नए उत्पादों और नई प्रौद्योगिकी के बूते बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बने रहने का पूरा भरोसा है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिक्री, विपणन, सेवा) तरुण गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम लंबे चलने वाले खिलाड़ी हैं और यह मानने का कोई कारण नहीं है कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा।’’

उनसे पूछा गया था कि कंपनी घरेलू यात्री वाहन क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के दौरान दूसरे स्थान पर काबिज रह पाएगी या नहीं। बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि एक या दो महीने के बिक्री परिणाम के आधार पर राय नहीं बनानी चाहिए।

गर्ग ने कहा कि कंपनी ने कई नए मॉडल उतारने की घोषणा की है जिनमें बैटरी चालित वाहन और मौजूदा मॉडल के नए संस्करण शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि चिप आपूर्ति बेहतर होने के साथ बाजार में मजबूत मांग बनी हुई है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments