नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) नई विमानन कंपनी आकाश एयर को अमेरिका की कंपनी बोइंग से बृहस्पतिवार को पहले 737 मैक्स विमान की आपूर्ति मिली। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 26 अगस्त, 2021 को बोइंग 737 मैक्स एयरलाइन के परिचालन की अनुमति दी थी। इसके तीन महीने बाद 26 नवंबर, 2021 को आकाश एयर ने बोइंग के साथ 72 मैक्स विमानों की खरीद का करार किया था।
आकाश एयर के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘यह आकाश एयर की यात्रा में एक प्रतीकात्मक उपलब्धि है जो वाणिज्यिक पेशकश की खातिर हवाई परिचालन मंजूरी (एओपी) पाने की दिशा में और एक कदम आगे बढ़ाती है।’’
एयरलाइन को वाणिज्यिक उड़ान परिचालन शुरू करने के लिए अगस्त, 2021 में नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला था।
आकाश एयर ने एक बयान में कहा, ‘‘एयरलाइन ने कुल 72 विमानों का ऑर्डर दिया है जिनमें से 18 विमानों की प्रारंभिक आपूर्ति मार्च, 2023 तक होगी। इसके बाद अगले चार वर्षों के दौरान शेष 54 विमानों की आपूर्ति मिलेगी।’’
भाषा रिया मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.