scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतकर्मचारी राज्य बीमा निगम ओड़िशा में तीन अस्पताल स्थापित करेगा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ओड़िशा में तीन अस्पताल स्थापित करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री रामेश्वर तेली ने बुधवार को कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ओड़िशा में भुवनेश्वर, जाजपुर और पारादीप में तीन अस्पताल स्थापित करेगा।

तेली ने एक बयान में कहा कि केंद्र ने ईएसआईसी को ओड़िशा में तीन अस्पताल बनाने को मंजूरी दी है। इसके तहत भुवनेश्वर में 150 बिस्तर, जाजपुर में 100 बिस्तर तथा पारादीप में 30 बिस्तर वाले अस्पताल स्थापित किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि श्रम शक्ति देश के विकास की रीढ़ है और केंद्र उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।

ई-श्रम पहल के बारे में तेली ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के 27 करोड़ श्रमिकों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इनमें से ओड़िशा के 1.3 करोड़ कामगार शामिल हैं। उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा लाभ दिए जा रहे हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments