scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलरणजी सेमीफाइनल : हार्दिक तामोर के शतक से मुंबई ने उप्र के खिलाफ 393 रन बनाये

रणजी सेमीफाइनल : हार्दिक तामोर के शतक से मुंबई ने उप्र के खिलाफ 393 रन बनाये

Text Size:

बेंगलुरू, 15 जून ( भाषा ) विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर के 115 रन की मदद से मुंबई ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में 393 रन बनाये ।

जवाब में उत्तर प्रदेश ने 25 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे । सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह खाता भी नहीं खोल सके और प्रियम गर्ग पांच रन बनाकर आउट हो गए ।

पहला दिन मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रहा जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरा शतक जमाया । वहीं दूसरे दिन के नायक तामोर रहे जिन्हें चोटिल आदित्य तारे की जगह टीम में रखा गया था । हरफनमौला शम्स मुलानी ने भी 50 रन बनाये ।

उत्तर प्रदेश के लिये बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने 107 रन देकर तीन विकेट लिये । वहीं करण शर्मा ने 46 रन देकर चार विकेट चटकाये । मुंबई ने आखिरी चार विकेट 47 रन पर गंवा दिये ।

इससे पहले तामोर और मुलानी को जमने में समय लगा । मुलानी ने तामोर के सहायक की भूमिका निभाई और दोनों ने छठे विकेट के लिये 113 रन जोड़े ।

तामोर ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि मुलानी ने पांच चौके जड़े ।

उत्तर प्रदेश की शुरूआत खराब रही । धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे ने एक एक विकेट लिया । दूसरे दिन के अंत में माधव कौशिक 11 और शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे थे ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments