scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशउज्जैन जिले में तीन किशोरों की डूबने से मौत

उज्जैन जिले में तीन किशोरों की डूबने से मौत

Text Size:

उज्जैन, 15 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में खेलते समय तीन किशोरों की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर को नरवर थानाक्षेत्र के मताना गांव के पास हुई।

नरवर थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि देवास रोड स्थित मताना गांव के पांच लड़के बुधवार दोपहर को गांव के पास पानी से भरे एक गड्ढे में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि पानी में मस्ती करते समय उनमें से तीन लड़के गड्ढे में गहरे पानी में फिसल कर डूब गए।

उन्होंने कहा कि बाद में अन्य लड़कों ने शोर मचाया और ग्रामीणों ने डूबे लड़कों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि मृतक किशोरों की आयु 15-16 साल थी। उन्होंने बताया कि तीनों किशोरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments