scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलगौरव गिल कीनिया में सफारी रैली से ‘डब्ल्यूआरसी-2’ में वापसी करेंगे

गौरव गिल कीनिया में सफारी रैली से ‘डब्ल्यूआरसी-2’ में वापसी करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) भारतीय रैली ड्राइवर और अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके गौरव गिल ने दो साल के अंतराल बाद बुधवार को विश्व रैली चैम्पियनशिप (डब्ल्यूआरसी) 2022 में वापसी की घोषणा की।

तीन बार के एपीआरसी (एशिया पैसिफिक रैली चैम्पियनशिप) चैम्पियन और सात बार के आईएनआरसी (भारतीय राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप) चैम्पियन 23 से 26 जून तक कीनिया में होने वाली डब्ल्यूआरसी सफारी रैली में हिस्सा लेंगे।

वह डब्ल्यूआरसी 2 में स्कोडा फैबिया आर5 कार चलायेंगे जिसमें उनके सह-ड्राइवर ब्राजील के गैब्रियल मोरालेस होंगे।

आस्ट्रेलिया में जंगलों में आग लगने के कारण ऐन मौके पर रैली रद्द होने से उनका अभियान थम गया था ।

जेके टायर ले इस मौके पर तीन लाख यूरो के स्कॉलरशिप कार्यक्रम का भी ऐलान किया जो घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को आगे तराशने के लिये इस्तेमाल किया जायेगा ।

कंपनी ने कहा ,‘‘ स्कॉलरशिप के लिये पांच युवाओं को चुना जायेगा जिसमें एक महिला भी होगी ।’’

इनमें पहला नाम 17 वर्ष के आमिर सैयद का है जो 2020 में जेके टायर नोविस कप चैम्पियन रहे ।

जेके टायर मोटरस्पोटर्स के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा ,‘‘ इससे प्रतिभाशाली युवाओं की हौसलाअफजाई होगी । हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन करने का मौका देंगे ।’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments