जकार्ता, 15 जून (भाषा) एशियाई विकास टूर के इंडो मास्टर्स आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में भाग ले रहे एकमात्र भारतीय उदयन माने भारी बारिश के कारण बीच में रोके गये पहले दौर के बाद संयुक्त 20वें स्थान पर हैं।
मलेशिया के शाहरिफुद्दीन अरिफीन ने पांच अंडर 67 का स्कोर बनाकर शुरुआती बढ़त हासिल की है। वह चार खिलाड़ियों से दो शॉट आगे हैं।
पिछले सप्ताह एशियाई विकास टूर के एक अन्य टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले माने ने अभी नौ होल का खेल ही खेला है जिसमें उन्होंने एक बर्डी बनाने के साथ एक बोगी भी की।
भाषा पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.