scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसार्थक परिणाम प्राप्त करने को डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन एक दिन के लिये बढ़ा

सार्थक परिणाम प्राप्त करने को डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन एक दिन के लिये बढ़ा

Text Size:

जिनेवा, 15 जून (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) का चार दिन का 12वां (एमसी12) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन एक दिन बढ़ाकर बृहस्पतिवार तक कर दिया गया है। इसका उद्देश्य उन मुद्दों को तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाना है, जिनपर बातचीत हो रही है।

डब्ल्यूटीओ के बयान के अनुसार, प्रतिनिधियों को सूचित किया गया है कि सम्मेलन 16 जून तक चलेगा।

विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला ने 14 जून को प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों को निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिये हरसंभव कदम उठाने का आह्वान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि सार्थक समझौतों को लेकर समय निकलता जा रहा है।

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, सम्मेलन बुधवार को संपन्न होना था।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments