बेंगलुरू, 15 जून (भाषा) रिदिमा दिलावरी ने प्रवाहमय खेल का प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के आठवें चरण के पहले दौर में तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर तीन शॉट की बढ़त हासिल की।
जनवरी 2021 के बाद कोई खिताब नहीं जीतने वाली रिदिमा ने 11वें से 13वें होल तक लगातार तीन बर्डी बनायी।
तीन युवा खिलाड़ी अग्रिमा मनराल (17 वर्ष), दिशा कावेरी (18) और त्रिमन सलूजा (20) पार 72 के समान स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
जाह्नवी बख्शी और अफशान फातिमा ने समान एक ओवर 73 का स्कोर बनाया और वे संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।
लखमेहर परदेसी, प्रणवी उर्स, एमेच्योर जिया कटारिया और स्मृति भार्गव समान दो ओवर 74 के स्कोर के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।
भाषा
पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.