scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब छह प्रतिशत चढ़ा

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब छह प्रतिशत चढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) अडाणी एंटरप्राइजेज लि. के शेयर में मंगलवार को करीब छह प्रतिशत का उछाल आया। उद्योगपति गौतम अडाणी के विविध कारोबार से जुड़े समूह के हरित हाइड्रोजन उत्पादन उद्यम में फ्रांस की टोटल एनर्जीज को जोड़ने की खबर से कंपनी का शेयर चढ़ा।

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई में 5.53 प्रतिशत लाभ के साथ 2,196.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6.65 प्रतिशत उछलकर 2,220 रुपये प्रति शेयर तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 5.66 प्रतिशत चढ़कर 2,197.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने हरित हाइड्रोजन उत्पादन में फ्रांस की प्रमुख कंपनी टोटल एनर्जीज को जोड़ा है। इसमें कार्बन-मुक्त ईंधन के उत्पादन के लिये अगले 10 साल में 50 अरब डॉलर का निवेश होगा।

टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments