श्रीनगर, 14 जून (भाषा) कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने मंगलवार को कहा कि हालिया मुठभेड़ों में मारे गये लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को पाकिस्तान द्वारा इस महीने के अंत में शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर हमला करने के इरादे से भेजा गया था।
मारे गए तीन आतंकियों में से दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय निवासी था।
विजय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ”पाकिस्तान स्थित आकाओं ने यात्रा पर हमला करने के इरादे से पहलगाम (अनंतनाग) के एक स्थानीय आतंकवादी आदिल हुसैन मीर के साथ लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भेजा था। हालांकि, अब तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं।”
मीर और एक अन्य आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के फैसलाबाद के निवासी अब्दुल्ला गौजरी के रूप में हुई है। वे सोमवार रात यहां बेमिना में एक मुठभेड़ में मारे गये थे।
कुमार ने कहा कि दोनों उन आतंकवादियों में शामिल हैं, जो छह जून को सोपोर में मुठभेड़ के दौरान फरार हो गये थे।
एक अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान लाहौर के हंजाला के रूप में हुई है, जो सोपोर मुठभेड़ में मारा गया था।
भाषा फाल्गुनी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.