scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगततमिलनाडु में 71 आईटीआई को आधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्रों में बदलेगी टाटा टेक्नोलॉजीज

तमिलनाडु में 71 आईटीआई को आधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्रों में बदलेगी टाटा टेक्नोलॉजीज

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) टाटा टेक्नोलॉजीज ने तमिलनाडु के 71 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को आधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्रों और प्रशिक्षण संस्थानों में बदलने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता किया है।

वैश्विक इंजीनियरिंग कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस समझौते के तहत करीब 2,204 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।

कंपनी ने इस उद्देश्य के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ पांच साल के लिए समझौता ज्ञापन (एमओए) किया है।

इसके अलावा आईटीआई के प्रौद्योगिकी बदलाव के साथ टाटा टेक्नोलॉजीज…..प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए औद्योगिक समर्थन भी प्रदान करेगी और इस नए ढांचे का रखरखाव भी करेगी।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के हवाले से कंपनी ने कहा, ‘‘टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ सहयोग विनिर्माण उद्योग की कुशल कार्यबल आवश्यकताओं की मांग और आपूर्ति के बीच की खाई को कम करने का एक प्रयास है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments