scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबजाज फाइनेंस ने एफडी पर ब्याज दरें 0.20 प्रतिशत तक बढ़ाईं

बजाज फाइनेंस ने एफडी पर ब्याज दरें 0.20 प्रतिशत तक बढ़ाईं

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) बजाज फिनसर्व की कर्ज देने वाली इकाई बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है।

जिन अवधियों के लिए ब्याज दरों में उक्त बढ़ोतरी हुई है, उनमें 24 माह से 60 माह तक की सावधि जमाएं शामिल हैं, जबकि 44 माह की सावधि जमा इसमें शामिल नहीं है।

कंपनी ने बयान में कहा कि बजाज फाइनेंस की सावधि जमाओं पर 0.20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी के साथ संशोधित दरें 14 जून, 2022 से प्रभावी हैं। ये दरें ताजा जमा और परिपक्व जमा के नवीनीकरण पर लागू होंगी।

नई दरों के मुताबिक, जमाकर्ताओं को 36 महीने से 60 महीने तक अवधि वाली जमाओं पर 7.20 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि 44 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 7.35 प्रतिशत होगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments