नई दिल्ली: सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में ईडी के अधिकारी उनके साथ पूछताछ करेंगे.
ईडी के कार्यालय पहुंचने से पहले राहुल ने सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ईडी ऑफिस तक मार्च निकाला.
#WATCH नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय तक मार्च निकाला। pic.twitter.com/ylurcMICBp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2022
राहुल और प्रियंका ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर अपना मार्च शुरू किया.
उधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश भर में पार्टी नेता राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने ‘सत्यमेव जयते’ लिखी हुई तख्तियां पकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहर में पार्टी मुख्यालय के पास हिरासत में लिया गया.
#WATCH 'Rahul Gandhi zindabad, zindabad' song resonates at Congress party headquarters in Delhi as RG is set to march to Enforcement Directorate to appear before it in National Herald case
Top Congress leaders are present at the party HQ to show solidarity with party leadership pic.twitter.com/6NaCL6QuiK
— ANI (@ANI) June 13, 2022
गौरतलब है कि ईडी द्वारा राहुल गांधी को भेजे गए समन के खिलाफ पार्टी ने मुख्यालय से ईडी कार्यालय तक मार्च की योजना बनाई है और राहुल गांधी के साथ एकजुटता से राज्यों में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ करेंगे.
इसके लिए रणनीति तय करने के लिए गुरुवार को पार्टी के महासचिवों, राज्य प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुखों ने बैठक की थी.
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कांग्रेस की रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.
उधर, राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है और दिल्ली में ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में ईडी ऑफिस तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे. हम संविधान के रक्षक हैं, हम झुकेंगे या डरेंगे नहीं. भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है.
उधर रैली को दिल्ली पुलिस के अनुमति न देने पर सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ‘हमनें गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली. मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं वो जगजाहिर है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी और तमाम नेताओं पर 7-8 साल से बंद केस डाले गए हैं.’
पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारा काम है विरोध करना अगर वे 144 जारी करके हमें रोकना चाहते हैं तो रोक ले. ये राजनीतिक नहीं है ये लोग सब को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. ये कांग्रेस को झुकाने की कोशिश कर रहे है लेकिन कांग्रेस झुकने वाली नहीं है. कांग्रेस लड़ते रहेगी.
उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी और राहुल पर लगाए गए केस राजनीति से प्रेरित बताया है.
गहलोत ने कहा, ‘कौन सा आरोप लगा है? आरोप भी राजनीति से ग्रसित है.
पूरे देश में ईडी के छापे पड़ रहे हैं. ऐसा कब तक चलेगा.’
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है.
ये पूरी तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है. हम इस प्रयास के खिलाफ लड़ेंगे. एक प्रकार से ये देश की दूसरी आजादी की जंग है. ये चाहे हमें जेल में डाल दे लेकिन हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे.
यह भा पढ़ें: खाड़ी संग बढ़ेगी नजदीकी, पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर कूटनीतिक विवाद के बीच PM मोदी की UAE यात्रा के आसार
‘महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंच रही होगी’
उधर, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के सत्याग्रह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘हमने आज तक ना सुना और ना देखा था कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है लेकिन आज राहुल गांधी ने दुनिया को दिखा दिया कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है. महात्मा गांधी की आत्मा को आज जिस तरह से ठेस पहुंच रही होगी वो पूरा देश जानता है.’
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में बेल पर बाहर हैं और ये पूरा मामला कोर्ट में लंबित है. कोर्ट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने गुहार लगाई थी कि इस मामले को हटा लिया जाए लेकिन कोर्ट ने नहीं सुनी और आज जो भी कार्रवाई हो रही है वो संवैधानिक कार्रवाई है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरे लिए क्यों नहीं?’- राहुल गांधी के लिए राष्ट्रव्यापी ‘सत्याग्रह’ पर कांग्रेस नेताओं ने किया सवाल