नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और रक्षा उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन की संभावना पर पहली बार चर्चा की है।
जुलाई 2020 में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में लिए गए निर्णय के क्रम में ब्रसेल्स में आयोजित अब तक के पहले भारत-यूरोपीय संघ सुरक्षा और रक्षा परामर्श में यह विचार-विमर्श हुआ।
बेल्जियम की राजधानी में भारतीय दूतावास ने कहा कि शुक्रवार को हुई बातचीत में स्थायी संरचित सहयोग (पेस्को) में भारत की भागीदारी का उल्लेख किया गया।
इसने कहा कि शुक्रवार को यूरोप, भारत के पड़ोस और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभर रही सुरक्षा स्थिति समेत व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.