scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान, चीन ने 'चुनौतीपूर्ण समय में अपनी रणनीतिक साझेदारी' की पुष्टि की

पाकिस्तान, चीन ने ‘चुनौतीपूर्ण समय में अपनी रणनीतिक साझेदारी’ की पुष्टि की

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 12 जून (भाषा) पाकिस्तान और चीन ने रविवार को इस ‘‘चुनौतीपूर्ण समय में अपनी रणनीतिक साझेदारी’’ की पुष्टि की और पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचारों के नियमित आदान-प्रदान को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूक्सिया के नेतृत्व वाले चीनी दल के साथ बातचीत की।

पाकिस्तान सेना के एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान के त्रि-सेवा सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने नौ से 12 जून तक चीन का दौरा किया था, जहां उसने चीनी सेना और अन्य सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की।

शीर्ष बैठक 12 जून को हुई थी जिसमें पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व जनरल बाजवा ने किया था, जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व जनरल झांग ने किया था।

बयान के अनुसार, ‘‘दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर अपने दृष्टिकोण पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर संतोष व्यक्त किया गया।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान और चीन ने इस चुनौतीपूर्ण समय में अपनी रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि की और पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचारों के नियमित आदान-प्रदान को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने त्रि-सेवा स्तर पर अपने प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी और आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ाने की भी प्रतिबद्धता जताई।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments