भुवनेश्वर, 12 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में अपने परिवार की संलिप्तता के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष ‘सच’ स्वीकार करना चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पात्रा ने दावा किया कि गांधी परिवार ईडी का सामना करने से डरता है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को ईडी के सामने जाकर सच कबूल करना चाहिए कि उन्होंने 500 करोड़ रुपये का गबन किया है।’’
पात्रा ने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) सत्याग्रह शुरू करने की योजना बना रहे हैं। कृपया पहले नेशनल हेराल्ड मामले में सत्य उजागर करें।’’
नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से संबंधित धन शोधन मामले में राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है। कांग्रेस ने फैसला किया है कि उसके सभी शीर्ष नेता और सांसद नयी दिल्ली में ईडी के मुख्यालय की तरफ विरोध मार्च निकालेंगे और केंद्र सरकार द्वारा एजेंसी के ‘‘दुरुपयोग’ के खिलाफ ‘‘सत्याग्रह’’ करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को नयालई में ईडी के ओडिशा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.