scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशराजस्थान : पांच साल पुराने मारपीट के मामले में पुलिस के सामने पेश हुईं भाजपा विधायक

राजस्थान : पांच साल पुराने मारपीट के मामले में पुलिस के सामने पेश हुईं भाजपा विधायक

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 12 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक चंद्रकांता मेघवाल मारपीट की पांच साल पुरानी घटना के सिलसिले में उन्हें जारी दो नोटिस के अनुपालन के लिए रविवार को स्थानीय महावीर नगर पुलिस थाने में पेश हुइईं पुलिस ने यह जानकारी दी।

सर्किल इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र झांजड़िया ने कहा कि एक पुलिस थाने में सार्वजनिक अधिकारी के काम को बाधित करने के आरोप में विधायक पर भारतीय दंड संहिता और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

झांजड़िया ने कहा कि विधायक ने मामले में अपना बयान दर्ज कराया और दो घंटे की पूछताछ के बाद वह वहां से चली गईं।

अदालत ने उनकी गिरफ्तारी को 13 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। उसी दिन उनकी अग्रिम जमानत संबंधी अर्जी पर सुनवाई होनी है।

थाने से आने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मेघवाल ने अपने और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगे आरोपों की न्यायिक मजिस्ट्रेट या सीबी-सीआईडी ​​से जांच कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा चुनाव के कारण पुलिस के सामने पहले पेश नहीं हो सकी थी।

अपने खिलाफ आरोपों को स्पष्ट करते हुए, विधायक ने कहा कि वह उन पार्टी कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन गई थीं, जो पुलिस लाठीचार्ज में घायल हो गए थे और उन्हें बंद कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में कम से कम पांच मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से तीन मामले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हैं।

बूंदी के केशवरायपाटन से विधायक मेघवाल को सोमवार और बुधवार को पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस दिया गया है।

एक अदालत ने शुक्रवार को उनकी अंतरिम जमानत की अर्जी स्वीकार कर ली थी और उनकी गिरफ्तारी पर 13 जून तक रोक लगा दी थी।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments