चंद्रपुर, 12 जून (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील में रविवार दोपहर बाद एक मां की आंखों के सामने ही बाघ ने उसके 50 वर्षीय बेटे को मार डाला। घटना के समय व्यक्ति अपनी मां और पत्नी के साथ जंगल से लकड़ी लेने गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राजेंद्र अर्जुन कमादी के तौर पर की गई है जो ब्रह्मपुरी के हल्दा गांव का रहने वाला था। राजेंद्र पेशे से मजदूर था।
ब्रह्मपुरी वन रेंज के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति नजदीकी जंगल में अपनी मां और पत्नी के साथ घर के चारों ओर बाड़ बनाने के लिए लकड़ी लेने गया था। तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मां और पत्नी द्वारा शोर मचाए जाने के बाद बाघ घटनास्थल से भाग गया।’’
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी के मुताबिक घटना के बाद आसपास के गांवों में भय का माहौल है।
स्थानीय नेता ने कहा कि इंसान और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष के बढ़ते मामलों को खत्म करने की जरूरत है नहीं तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.