scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकेंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं के अच्छे परिणाम : केंद्रीय राज्य मंत्री

केंद्र की स्वास्थ्य योजनाओं के अच्छे परिणाम : केंद्रीय राज्य मंत्री

Text Size:

अमरावती, 12 जून (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने रविवार को यहां कहा कि किफायती लेकिन गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं।

आंध्र प्रदेश की अपनी तीन-दिवसीय यात्रा के अंत में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और देश भर के अस्पतालों में सुविधाओं की उपलब्धता के साथ चिकित्सा बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सात वर्षों में, 209 मेडिकल कॉलेज जोड़े गए हैं, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 54 प्रतिशत और निजी क्षेत्र में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है और उनमें से 71 चालू हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप एमबीबीएस सीटों में 75 प्रतिशत और स्नातकोत्तर सीटों में 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र विभिन्न योजनाओं के लिए राज्यों को लगातार धन और तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार की हर योजना और नीति गरीबों के उत्थान के लिए लक्षित है। सेवा इस सरकार का लक्ष्य है और हम योजनाओं के कार्यान्वयन को मजबूत कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत आंध्र प्रदेश को 1,200 करोड़ रुपये के केंद्रीय हिस्से सहित 2,063 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

पवार ने कहा कि आपातकालीन कोविड राहत पैकेज के तहत राज्य को दो चरणों में 1,199 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, 15वें वित्त आयोग के तहत 2021-22 में 490 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया था।

उन्होंने कहा कि राज्य के लिए अन्य योजनाओं के तहत 200 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए गए।

भाषा सुरेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments