scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशनेशनल हेराल्ड मामले में आखिर कांग्रेस क्यों डरी हुई है: केशव प्रसाद मौर्य

नेशनल हेराल्ड मामले में आखिर कांग्रेस क्यों डरी हुई है: केशव प्रसाद मौर्य

Text Size:

लखनऊ, 12 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि कांग्रेस आखिर नेशनल हेराल्ड मामले में डरी हुई क्यों है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा, ‘‘नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ‘बेल’ (जमानत) पर जेल से बाहर हैं। अब जांच के सिलसिले में यदि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का नोटिस आया है तो यह तो भ्रष्टाचार का मामला हुआ।’’

उन्होंने कहा कि मामले को राजनीतिक तूल देने की कांग्रेस असफल प्रयास कर रही है। मौर्य ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार कांग्रेस का राष्ट्रीय चरित्र है और सोनिया-राहुल भ्रष्टाचार के आरोप में ‘बेल’ पर हैं, जब ईडी उनके खेल पर पर्दा उठा रहा है तो मां-बेटे देश की अस्मिता और शांति से खेलने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में हिम्मत है तो वे आरोपों का सामना करें, ईडी के सवालों का जवाब दें और अपना पक्ष रखें। उन्होंने कहा कि गुमराह करने और झूठ को छुपाने के लिए शक्ति प्रदर्शन से अब काम नहीं चलेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘लालच, लूट और आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस पार्टी आज देश में बुरी स्थिति में है, इसके बाद भी इनके नेता इस पर परदा ही डालने का काम कर रहे हैं।’’

मौर्य ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पता होना चाहिए कि मोदी सरकार किसी को भी देश के संसाधनों को लूटने नहीं देगी। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके नेताओं को मोदी जी की यह बात याद होनी चाहिए जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा था कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा। अब चोरी और सीनाजोरी वाला जमाना चला गया है। कांग्रेस नेताओं को यह बात याद होनी चाहिए कि देश में मोदी सरकार है और संसाधनों की लूट किसी सूरत में स्वीकार नहीं है। चोरी की है तो सजा तो भुगतनी पड़ेगी, चाहे कितना भी बड़ा या उच्च पद पर आसीन व्यक्ति ही क्यों ना हो।’’

ईडी ने नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से संबंधित धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को समन जारी किया था। राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होंगे।

भाषा आनन्द अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments