बेंगलुरू, 11 जून (भाषा) कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीट के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव के दौरान जनता दल (सेक्युलर) के दो विधायकों के ‘क्रॉस वोटिंग’ (अपने दल के बजाय किसी अन्य पार्टी को वोट देना) करने के एक दिन बाद शनिवार को पार्टी के भीतर कलह खुल कर सामने आ गई।
पार्टी नेतृत्व ने अपने दो नेताओं- कोलार से विधायक श्रीनिवास गौड़ा और गुब्बी से विधायक एस आर श्रीनिवास पर पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया।
गौड़ा ने स्वीकार किया कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन श्रीनिवास ने कहा कि उन्होंने केवल जद (एस) के लिए मतदान किया था।
पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी एम इब्राहिम ने कहा कि वह पार्टी सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा से इन नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश करेंगे।
सत्तारूढ़ भाजपा ने शुक्रवार को कर्नाटक में राज्यसभा के लिए चार सीट पर हुए चुनाव में उन तीनों सीट पर जीत दर्ज की, जिन पर उसने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। वहीं, कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट आई, जबकि उसने दो सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
जनता दल (सेक्युलर) एक भी सीट नहीं जीत पाया, जिसने पर्याप्त वोट न होने के बावजूद अपना एक उम्मीदवार खड़ा किया था।
भाषा सिम्मी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.