scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशविवादास्पद बयान से संबंधित मामले में मुंबई पुलिस ने नुपुर शर्मा को तलब किया

विवादास्पद बयान से संबंधित मामले में मुंबई पुलिस ने नुपुर शर्मा को तलब किया

Text Size:

मुंबई, 11 जून (भाषा) मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के सिलसिले में 25 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर के बारे में उनकी टिप्पणियों के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के पायधुनी पुलिस थाने में शर्मा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। टीवी पर बहस के दौरान उनकी टिप्पणी से एक बड़ा विवाद पैदा हो गया था।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले में उनका बयान दर्ज करना चाहती थी और उन्हें 25 जून को सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है।

इससे पहले पुलिस ने संबंधित समाचार चैनल से उक्त बहस का वीडियो मांगा था।

भाजपा ने नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था, जबकि वैसी ही टिप्पणियों को ट्वीट करने पर एक अन्य नेता नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments