scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशरात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) शनिवार रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं…

प्रादे33 झारखंड लीड हिंसारांची में हिंसा में दो लोगों की मौत, भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रांची, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ द्वारा की गई हिंसा तथा उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में घायल दो दर्जन लोगों में से देर रात दो लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। दि6 लीड रास चुनावरास चुनाव : सीतारमण, सुरजेवाला और राउत निर्वाचित, भाजपा की बड़ी जीत मुंबई/चंडीगढ़/बेंगलुरु/जयपुर, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और जयराम रमेश तथा शिवसेवा के संजय राउत चार राज्यों से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए 16 उम्मीदवारों में शामिल हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव नियमों के कथित उल्लंघन और ‘क्रॉस वोटिंग’ के आरोपों को लेकर खींचतान से शुक्रवार को मतगणना में करीब आठ घंटे की देरी हुई। प्रादे25 पश्चिम बंगाल हावड़ा स्थिति बंगाल के हावड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण, धारा 144 लागू और इंटरनेट सेवाएं बाधित कोलकाता, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार सुबह स्थिति शांतिपूर्ण रही जहां शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस बीच, हिंसा प्रभावित इलाकों समेत संपूर्ण जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रही और इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रादे95 उप्र दूसरी लीड प्रदर्शन गिरफ्तारहिंसा के सिलसिले में उप्र में अब तक 237 लोग गिरफ्तार, रासुका के तहत होगी कार्रवाई लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने 237 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दि44 दिल्ली मेट्रो दूसरी लीड विलंबदिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर सेवाएं दो घंटे प्रभावित रहीं, यात्री हुए परेशान नयी दिल्ली, दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर शनिवार सुबह कुछ तकनीकी कारणों के चलते सेवाएं दो घंटे प्रभावित रहीं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दि13 रास भाजपा स्थितिरास चुनाव: भाजपा को चार सीटों का नुकसान, 100 के आंकड़े पर पहुंचने के लिए करना पड़ेगा इंतजार नयी दिल्ली, इसी साल अप्रैल महीने में संसद के उच्च सदन में 100 के आंकड़े पर पहुंचने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों की संख्या राज्यसभा की 57 सीटों के लिए शुक्रवार को संपन्न हुए द्विवार्षिक चुनावों के बाद वर्तमान 95 से घटकर 91 पर आ गई। अर्थ4 नागेश्वरन अर्थव्यवस्थाभारत ने कोविड संकट से उबरने में अनुकरणीय लचीलापन दिखायाः नागेश्वरन गुरुग्राम, सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन ने शनिवार को कहा कि देश ने कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुए संकट से उबरने में अनुकरणीय लचीलापन दिखाया है और अब सभी मापदंडों ने कोविड-पूर्व स्तर को पार कर लिया है। प्रादे146 जम्मू-कश्मीर दूसरी लीड मुठभेड़जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अर्थ1 अमेरिका भारत अर्थव्यवस्थाकोविड की तीन लहरों से जूझने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की: अमेरिका वाशिंगटन, अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को संसद को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 की तीन लहरों का सामना करने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की है। दि8 वायरस लीड मामलेदेश में कोविड-19 के 8,329 नए मामले, 10 मरीजों की मौत नयी दिल्ली, देश में 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गयी। दि28 दिल्ली अस्पताल दूसरी लीड आगदिल्ली के रोहिणी में अस्पताल में लगी आग, एक मरीज की मौत नयी दिल्ली, दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित एक अस्पताल में शनिवार सुबह आग लगने के कारण 64 वर्षीय एक मरीज की ऑक्सीजन आपूर्ति बंद हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दि54 कांग्रेस दूसरीलीड बिश्नोई कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से हटाया नयी दिल्ली, कांग्रेस ने हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कथित तौर पर ‘क्रॉस वोटिंग’ करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई को शनिवार को कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य समेत पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। खेल12 खेल मुक्केबाजी महिला लीड राष्ट्रमंडलनिकहत और लवलीना ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में जगह बनायी नयी दिल्ली, मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) ने शनिवार को यहां चयन ट्रायल्स में शानदार जीत से राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में अपने स्थान पक्के किये। खेल11 खेल शतरंज श्रीवतसव जीएमराहुल श्रीवतशव भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बने चेन्नई, तेलगांना के शतरंज खिलाड़ी राहुल श्रीवतसव इटली के कैटोलिका शतरंज महोत्सव 2022 के दौरान ‘लाइव’ फिडे रेटिंग में 2500 (ईएलओ अंक) अंक बनाने के बाद भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बन गये। वि12 सिंगापुर सुरक्षा मंच लीड जापानजापान ने एशिया प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर बड़ी भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जतायी सिंगापुर, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद एशिया प्रशांत क्षेत्र में बढ़े खतरे से निपटने में देश की राजनयिक और सुरक्षा भूमिका को मजबूत बनाने के मकसद से शुक्रवार को एक योजना की घोषणा की। वि9 बांग्लादेश लीड अवामी लीग पैगंबरपैगंबर पर टिप्पणी को लेकर हसीना सरकार पर कार्रवाई का दबाव : अवामी लीग नेता ढाका, भारत में पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर विरोध-प्रदर्शनों और सियासी घमासान के बीच बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग के एक नेता ने स्वीकार किया कि इस मुद्दे पर देश की सरकार पर भी ‘कार्रवाई’ करने का दबाव है। वि3 बांग्लादेश सीएए हिंदूसीएए हमारे लिए मददगार नहीं, बांग्लादेश में हिंदू पहले से ज्यादा सुरक्षित: समुदाय के नेता ने कहा ढाका, बांग्लादेश में रह रहा हिंदू समुदाय भारत में लाए गए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं है और वह इस कानून को अधिक मददगार नहीं मानता। यहां हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता और महानगर सर्वजन पूजा समिति के अध्यक्ष मोनिंदर कुमार नाथ ने यह बात कही।भाषा अर्पणा दिलीपदिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments