scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअल्लूरी सीताराम राजू के 125वें जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे केंद्रीय संस्कृति मंत्री

अल्लूरी सीताराम राजू के 125वें जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे केंद्रीय संस्कृति मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू के 125वें जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को आंध्र प्रदेश के भीमावरम में होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एनआईसी) ने इसके आयोजन को मंजूरी दी है।

रेड्डी मोगल्लु स्थित अल्लूरी सीताराम राजू स्मारक स्थल- अल्लूरी ध्यान मंदिर जाएंगे और आंध्र प्रदेश में पश्चिम एवं पूर्वी गोदावरी जिलों के सामाजिक एवं समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे ताकि उन्हें साल भर मनाए जाने वाले जयंती समारोह में शामिल किया जा सके।

मंत्रालय ने कहा कि राजू स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल रहे। चार जुलाई, 1897 को जन्मे राजू को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और कर्नाटक में ‘‘मन्यम वीरुडु‘‘ या ‘‘जंगल के नायक’’ कहा जाता है।

राजू के 125वें जयंती समारोह के साथ, केंद्र रम्पा स्वतंत्रता संग्राम के 100वें वर्ष के अवसर पर भी कार्यक्रम आयोजित करेगा। राजू ने अगस्त 1922 से मई 1924 तक इस संग्राम का नेतृत्व किया था और इसने अंग्रेजों को विद्रोह से निपटने के लिए बड़ी मात्रा में संसाधन खर्च करने के लिए मजबूर किया था।

भाषा सिम्मी उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments