scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशदिल्ली के एक उच्च्तर माध्यमिक आवासीय विद्यालय में आमूलचूल परिवर्तन करेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली के एक उच्च्तर माध्यमिक आवासीय विद्यालय में आमूलचूल परिवर्तन करेगी केजरीवाल सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने छात्रों को विश्व-स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज दिल्ली राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आमूलचूल परिवर्तन करने का फैसला किया है।

यह वंचित समुदाय के बच्चों के लिए पूर्णत: निशुल्क सह शिक्षा आवासीय विद्यालय है।

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र गौतम ने शनिवार को लोक कल्याण विभाग और एससी/एसटी विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल का निरीक्षण किया।

मंत्री के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि 2013 में जब इस संस्थान की स्थापना हुई थी, तब केवल अनुसूचित जाति (एससी), पिछड़े वर्ग (बीसी) और अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए केवल तीन कक्षाएं थीं। उन्होंने कहा कि आज 900 से अधिक छात्र हैं।

गौतम ने कहा कि स्कूल में छात्रों को मुफ्त बोर्डिंग, सुविधा, वर्दी, आपातकालीन कपड़े, किताबें और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति की जाती है।

वर्तमान में, स्कूल में 57 प्रतिशत छात्र अनुसूचित जाति, 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदायों के हैं।

भाषा सुरेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments