नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में स्पेन, ब्रिटेन और नेपाल समेत 13 देशों के मिशन प्रमुखों से ‘‘भाजपा को जानो’’ पहल के तहत बातचीत की।
बयान के अनुसार, राजनयिकों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी विभिन्न देशों की सरकारों और राजनीतिक संगठनों के बीच बेहतर संवाद में विश्वास करती है ताकि वे एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझ सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा एक स्वस्थ लोकतंत्र और साझा सांस्कृतिक संबंधों में दृढ़ विश्वास रखती है।
भाजपा अध्यक्ष की राजनयिकों के साथ इस तरह की तीसरी बैठक में ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, एस्टोनिया, फिनलैंड, लिथुआनिया, सर्बिया, स्पेन, ब्रिटेन, जमैका, मॉरीशस, नेपाल और थाईलैंड के मिशन प्रमुख मौजूद थे।
भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर और गुरु प्रकाश भी इस दौरान मौजूद थे। ‘‘भाजपा को जानो’’ अभियान विभिन्न देशों में अपनी दृष्टि, मिशन और कार्य संस्कृति को पेश करने की पार्टी की पहल है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.