scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलआईओए ने खेल मंत्रालय को पत्र लिखा, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में मदद मांगी

आईओए ने खेल मंत्रालय को पत्र लिखा, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में मदद मांगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जून ( भाषा ) भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में मदद की मांग की । भारत में 2015 के बाद से राष्ट्रीय खेल नहीं हुए हैं ।

आईओए ने पत्र में लंबे समय से इन खेलों के टलते आने का जिक्र करते हुए कहा कि देश में खिलाड़ियों की बेहतरी के लिये हर दो साल में इनका आयोजन होना चाहिये ।

आईओए ने कहा ,‘‘ खेल के प्रचार और खेलों के विकास के लिये हर दो साल में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना चाहिये ताकि खिलाड़ी अपने कैरियर के दौरान उच्चतम राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकें ।’’

राष्ट्रीय खेल 1924 से शुरू हुए थे और आखिरी बार 2015 में केरल में खेले गए थे । गोवा में 2018 में ये खेल होने थे लेकिन विभिन्न कारणों से राज्य इनकी मेजबानी में असमर्थ था और अभी भी है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments