नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘सैद्धांतिक तौर’ पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की 2024 में देश में एशियाई बीच (तटीय) खेलों की मेजबानी की इच्छा का समर्थन करता है।
एशियाई बीच खेलों को एशिया में एशियाई खेलों के बाद दूसरे सबसे बड़े बहुस्पर्धा खेलों के तौर पर देखा जाता है जो प्रत्येक दो वर्ष में कराये जाते हैं और इसमें पूरे महाद्वीप के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
आईओए महासचिव राजीव मेहता को लिखे पत्र में खेल मंत्रालय ने कहा, ‘‘मंत्रालय ‘सैद्धांतिक रूप’ से आईओए की 2024 एशियाई बीच खेलों की भारत में मेजबानी की इच्छा का समर्थन करता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी ज्यादा प्रतिनिधित्व का मौका प्रदान करती है क्योंकि मेजबान देश को सीधे प्रविष्टयों की अनुमति होती है। ’’
एशियाई बीच खेलों का पिछला चरण चीन के सान्या शहर में होना था जिसे 2020 और 2021 में दो बार कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया। सान्या को 2023 में इसकी मेजबानी करनी है।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.