scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलमाने इंडोनेशिया में ओबी आमंत्रण टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे

माने इंडोनेशिया में ओबी आमंत्रण टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे

Text Size:

जकार्ता, 10 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर उद्यन माने अंतिम दो दिन पहले दो दिन जैसा शानदार कार्ड नहीं खेल सके और 71-71 के कार्ड से शुक्रवार को यहां एशियाई डेवलपमेंट टूर पर ओबी आमंत्रण टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे।

माने इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय थे, उन्होंने पहले दो दौर में 65 और 69 के कार्ड बनाये थे जिससे वह भारत के बाद अपना पहला प्रो खिताब जीतने की दौड़ में बने हुए थे। लेकिन तीसरे और चौथे दौर के कार्ड ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इंडोनेशिया के नाराजी ई रामधानपुत्रा ने नौ अंडर पार 63 के कार्ड से बतौर पेशेवर गोल्फर पदार्पण में खिताब अपने नाम किया।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments