scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशराज्यसभा चुनाव: तीन विधायकों के मतपत्रों पर भाजपा की आपत्ति के कारण मतगणना में देरी

राज्यसभा चुनाव: तीन विधायकों के मतपत्रों पर भाजपा की आपत्ति के कारण मतगणना में देरी

Text Size:

मुंबई, 10 जून (भाषा) महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना में शुक्रवार शाम को देरी हुई, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन विधायकों द्वारा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए डाले गए मतों को लेकर आपत्ति जताई।

राज्य विधानमंडल के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना रोक दी गई है। प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड, यशोमती ठाकुर और शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने मतदान के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। हमने निर्वाचन आयोग के समक्ष अपील की है कि उनके वोटों को अमान्य ठहराया जाए।’’

भाजपा ने आरोप लगाया कि आव्हाड और ठाकुर ने केवल मतपत्र दिखाने के बजाय अपने मतपत्र अपनी पार्टी के एजेंट को सौंप दिए, जबकि कांडे ने दो अलग-अलग एजेंट को अपना मतपत्र दिखाया।

कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘‘मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति की जरूरत है। अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग को अनुमति के लिए एक ई-मेल भेजा है। कुछ समय में अनुमति मिल जानी चाहिए।’’

एक संवैधानिक विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘मतगणना तब तक शुरू नहीं की जा सकती जब तक निर्वाचन आयोग अपना फैसला नहीं दे देता। वैध मतों की संख्या तय हो जाने पर ही जीत का कोटा निर्धारित किया जा सकता है।’’

राज्यसभा की छह सीट के लिए भाजपा ने तीन, शिवसेना ने दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने एक-एक उम्मीदवार उतारे हैं।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments