अहमदाबाद, 10 जून (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद एवं वड़ोदरा में शुक्रवार को मुसलमानों ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया।
यहां विरोधस्वरूप मुस्लिम बहुल दरियापुर और करांज इलाकों में दुकानें एवं बाजार बंद रहे । दरियापुर में मुसलमान हाथों में तख्तियां लेकर मुख्य रोड पर जमा हो गये । इन तख्तियों में पैगंबर मोहम्मद के प्रति प्रेम तथा शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर नारे लिखे गये थे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऐसे बयान देने को लेकर शर्मा एवं अन्य को कठोर अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपित किया जाए।
पूर्व पार्षद हसन खान पठान ने कहा कि शर्मा की टिप्पणी से दुनियाभर में मुसलमानों को ठेस पहुंची है लेकिन सरकार ने अब तक उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा, ‘‘ आज किसी मुस्लिम संगठन की ओर से बंद का आह्वान नहीं किया गया था , बल्कि लोगों ने गुस्से के कारण स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कीं और कई लोग विरोध में सड़कों पर उतरे।’’
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुराने शहर के अधिकतर हिस्सों में दुकानें खुली रहीं और कालुपुर जैसे अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में आज का दिन सामान्य ढंग से बीत गया।
तृतीय जोन के पुलिस उपायुक्त सुशील अग्रवाल ने कहा, ‘‘ कालुपुर में करीब 80 फीसद दुकानें खुली थीं। हमारी टीम इलाके में गश्त कर रही हैं। दिन के समय अशांति की कोई घटना सामने नहीं आयी। ’’
वड़ोदरा के गोरवा इलाके में मुसलमान सड़क के समीप इकट्ठा हो गये और उन्होंने शर्मा के विरूद्ध नारेबाजी की।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.