नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि नियमों पर आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का कोई विकल्प नहीं है और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के लिए मजबूत प्रतिबद्धता ही इस दिशा में एकमात्र विकल्प है।
उन्होंने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के व्यापार मंत्रियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए यह भी कहा कि डब्ल्यूटीओ के सुधारों को इस संगठन के मूलभूत सिद्धांतों को मजबूत करने वाला होना चाहिए। इनमें आम सहमति के आधार पर निर्णय लेना, समावेशिता, न्यायपूर्ण, भेदभावरहित और विशेष उपचार शामिल हैं।
पटेल ने बृहस्पतिवार को आयोजित इस डिजिटल बैठक में यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिनेवा में प्रस्तावित डब्ल्यूटीओ की आगामी मंत्रिस्तरीय बैठक को सफल बनाने के लिए सदस्य देशों को एक-दूसरे के बीच विश्वास बनाने और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली में विश्वास व्यक्त करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘खाद्य सुरक्षा के लिए सार्वजनिक अन्न भंडारण के मामले में कोई भी निर्णय ऐसा होना चाहिए जो मंत्रियों द्वारा निर्धारित रुख का सम्मान करे।’
डब्ल्यूटीओ के शीर्ष निकाय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी) का 12वां सत्र 12 जून से जिनेवा में शुरू होने वाला है। यूक्रेन-रूस युद्ध और अनिश्चित वैश्विक आर्थिक स्थिति की पृष्ठभूमि में यह बैठक चार साल के अंतराल के बाद हो रही है। पिछली बैठक 2017 में अर्जेंटीना में आयोजित की गई थी।
इसके साथ ही पटेल ने उम्मीद जताई कि गहरे समुद्र में मछली पकड़ने पर दी जाने वाली सब्सिडी के मामले में भी एक निष्पक्ष, संतुलित और न्यायसंगत नतीजा निकलेगा।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.