scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलश्रीलंका पर दूसरे टी20 में धीमी ओवरगति के लिये 40 प्रतिशत जुर्माना

श्रीलंका पर दूसरे टी20 में धीमी ओवरगति के लिये 40 प्रतिशत जुर्माना

Text Size:

दुबई, 10 जून ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।

आईसीसी मैच रैफरियों की एलीट पेनल के रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया । श्रीलंकाई टीम निर्धारित समय के भीतर दो ओवर पीछे रह गई थी ।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवरगति की दशा में प्रत्येक ओवर के लिये 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सजा स्वीकार कर ली तो औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी ।’’

मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और प्रगीत रामबुकवेला , तीसरे अंपायर लिंडोन हन्नीबल और चौथे अंपायर रूचिरा पी ने शिकायत की थी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments