scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलअदालत ने भारतीय जूडो महासंघ के संचालन के लिए प्रशासक की नियुक्ति की

अदालत ने भारतीय जूडो महासंघ के संचालन के लिए प्रशासक की नियुक्ति की

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय जूडो महासंघ के मामलों की देखरेख के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पंकज नकवी को इसका प्रशासक नियुक्त किया है।

  न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने पूर्व न्यायाधीश को कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त करने के बाद उनसे के मौजूदा संविधान की समीक्षा करने और इस निकाय से जुड़े हितधारकों तथा सदस्यों के विचारों को जानने के बाद राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप संशोधित संविधान का मसौदा तैयार करने का आदेश दिया। इस मसौदे के अनुमोदन से पहले अदालत  इसकी समीक्षा करेगी।

अदालत ने यह फैसला हरियाणा राज्य जूडो संघ, कर्नाटक जूडो संघ और बॉम्बे जूडो संघ द्वारा अपने पदाधिकारियों के बीच भारतीय जूडो महासंघ में कुछ विवादों से संबंधित रिट याचिकाओं पर दिया है।

आगामी राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के संबंध में अदालत ने प्रशासक को एक विस्तृत योजना तैयार करने और चुनाव कराने की सुविधा के लिए कदम उठाने के साथ महासंघ के मामलों को लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित निकाय को सौंपने के लिए कहा है।

अदालत ने दो जून के अपने फैसले में कहा, ‘‘ अदालत इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश  न्यायमूर्ति पंकज नकवी को महासंघ का प्रशासक नियुक्त करती है। प्रशासक महासंघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देखने के अलावा सभी हितधारकों के साथ विचार कर राष्ट्रीय खेल संहिता के तहत महासंघ का संशोधित संविधान तैयार करेंगे।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments