scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशओडिशा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अरुखा ने नामांकन पत्र दाखिल किया

ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अरुखा ने नामांकन पत्र दाखिल किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 10 जून (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और विधायक बिक्रम केशरी अरुखा ने शुक्रवार को ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

छह बार के विधायक अरुखा ने विधानसभा के सचिव दशरथी सतपथी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 13 जून को कराया जाएगा। एस. एन. पात्रो ने स्वास्थ्य कारणों से रविवार को विधानसभाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

सत्ताधारी बीजद के 147 सदस्यीय विधानसभा में 114 विधायक हैं, जबकि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की संख्या 22 है। कांग्रेस के पास नौ और माकपा के पास एक विधायक हैं तथा एक विधायक निर्दलीय हैं।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अरुखा ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने ओडिशा के विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश की। मैं सदन की गरिमा बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।’’

अरुखा ने सभी सदस्यों से भी सहयोग की अपील की ताकि सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक संचालित किया जा सके।

अरुखा उन 20 मंत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने गत चार जून को इस्तीफा दे दिया था, ताकि मुख्यमंत्री के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल का रास्ता साफ हो सके। अरुखा नवीन पटनायक मंत्रिमंडल में वर्ष 2009 से 2022 तक मंत्री रहे।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments