जयपुर, 10 जून (भाषा) राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है जहां साढ़े 10 बजे तक करीब 40 फीसदी विधायक अपने वोट डाल चुके थे।
विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा, ‘लगभग 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।’ पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला।
राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव के लिए मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ। कुल 200 विधायक वोट डालेंगे। चुनाव लड़ रहे पांच उम्मीदवारों में कांग्रेस के तीन और भारतीय जनता पार्टी के एक उम्मीदवार हैं। एक उम्मीदवार निर्दलीय हैं।
मतदान शाम चार बजे तक होगा और मतगणना शाम पांच बजे तक होगी।
राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीट के लिए मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है। हालांकि वह निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का भी समर्थन कर रही है।
भाषा पृथ्वी
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.