scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशपशु तस्करी घोटाला: सीबीआई ने टीएमसी नेता के अंगरक्षक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया

पशु तस्करी घोटाला: सीबीआई ने टीएमसी नेता के अंगरक्षक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया

Text Size:

कोलकाता, नौ जून (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुब्रत मंडल के निजी अंगरक्षक को गिरफ्तार किया।

केंद्रीय एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने यहां एजेंसी के कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद सहगल हुसैन को गिरफ्तार किया।

हुसैन अपनी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के बारे में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका।

अधिकारी ने कहा, “उसे हर महीने एक निश्चित वेतन मिलता है। हमने हुसैन के बयानों में असमानताएं पाईं। कल हम उसे आसनसोल की एक अदालत में पेश करेंगे।”

इससे पहले भी सीबीआई के अधिकारियों ने घोटाले के सिलसिले में हुसैन से पूछताछ की।

बृहस्पतिवार की पूछताछ के बाद, हुसैन को मेडिकल जांच के लिए सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया और फिर वापस सीबीआई कार्यालय लाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एजेंसी के अधिकारियों ने एक जून को हुसैन के मुर्शिदाबाद और बीरभूम स्थित आवासों पर छापेमारी की थी।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments