जयपुर, नौ जून (भाषा) राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़ के संगरिया में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री, पिलानी में 45 डिग्री, बीकानेर में 44.6 डिग्री, धौलपुर में 44.3 डिग्री, अलवर में 44 डिग्री, वनस्थली में 43.6 डिग्री, राजधानी जयपुर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में बुधवार रात का तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक पिलानी में 2.2 मिलीमीटर बारिश, कोटा में 0.8 मिलीमीटर बारिश और जयपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
विभाग ने आगामी 10-12 जून के दौरान उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों में ‘प्री-मानसून’ गतिविधियों की संभावना जताई है।
भाषा कुंज अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.