मुंबई, नौ जून (भाषा) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खाते में 50 लाख रुपये से अधिक की जमा पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर चार प्रतिशत करने की घोषणा की है। एक दिन ही पहले ही रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत किया है।
बैंक ने बयान में कहा कि मियादी जमा दरें भी 0.25 प्रतिशत तक बढ़ाई गईं हैं।
बयान के अनुसार बचत खाते में 50 लाख रुपये से अधिक के दैनिक शेष (बैलेंस) पर अब चार प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। पहले यह दर 3.50 प्रतिशत थी। वहीं 50 लाख रुपये से कम की जमा पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.