scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअदालत ने ममता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले व्लॉगर को पुलिस हिरासत में भेजा

अदालत ने ममता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले व्लॉगर को पुलिस हिरासत में भेजा

Text Size:

कोलकाता, नौ जून (भाषा) सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बारे में अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार व्लॉगर रोद्दुर रॉय को एक अदालत ने बृहस्पतिवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

रॉय का असली नाम अनिर्बान है। कोलकाता पुलिस के अधिकारियों की एक टीम उसे गोवा से ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर कोलकाता लेकर आई। उसे यहां मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष के अनुरोध पर राय को 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता रिजू दत्ता द्वारा शनिवार को चितपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद व्लॉगर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में अक्सर अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले व्लॉगर ने हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक के अलावा टीएमसी के कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। व्लॉगर ने यहां नजरूल मंच में गायक केके के अंतिम संगीत कार्यक्रम के दौरान कथित कुप्रबंधन के लिए सत्तारूढ़ दल को दोषी ठहराया था। खुद को कवि और वीडियो क्रिएटर बताने वाला रॉय पूर्व में रवींद्रनाथ टैगोर के गाने को अलग अंदाज में गाकर विवादों में घिर चुका है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments