नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बृहस्पतिवार को भारतीय रेलवे की निविदा के तहत बोली प्रक्रिया में गड़बड़ी करने और साठगांठ को लेकर कुछ लोगों समेत सात इकाइयों पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
आयोग ने पाया कि सात इकाइयों ने प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया है। सीसीआई ने कुछ इकाइयों पर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया है।
इन्हीं इकाइयों में से एक ने साठगांठ को लेकर आयोग के समक्ष शिकायत की थी।
सीसीआई ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ये इकाइयां भारतीय रेलवे को सुरक्षात्मक ट्यूबों की आपूर्ति के मामले में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कीमतों का निर्धारण, निविदाओं का आवंटन, आपूर्ति और बाजार को नियंत्रित करने, बोली की कीमतों में समन्वय करने तथा बोली प्रक्रिया में गड़बड़ी करने में शामिल थीं।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.