शिमला, नौ जून (भाषा) कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष से सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने वाले निर्दलीय विधायक होशियार सिंह और प्रकाश राणा को दलबदल रोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया।
देहरा से विधायक सिंह और जोगिंदर नगर से विधायक राणा बुधवार को भाजपा में शामिल हुए थे।
यहां जारी एक प्रेस नोट में, कांग्रेस की राज्य चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुखू ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार से विधायकों को अयोग्य घोषित करने की अपील की।
नादौन के विधायक सुखू ने कहा कि देहरा और जोगिंदर नगर के मतदाताओं ने राणा और सिंह को 2017 में भाजपा के खिलाफ चुना था, इसलिए पार्टी में शामिल होने के लिए उनकी सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायकों को भाजपा में शामिल होने से पहले विधानसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में दलबदल रोधी कानून लागू होता है और अध्यक्ष को उनके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
भाषा
नोमान उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.