scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशशाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइल से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि48 राष्ट्रपति लीड चुनाव

राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होगा, मतगणना 21 जुलाई को: निर्वाचन आयोग

नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अगला राष्ट्रपति निर्वाचित करने के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी। इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे।

दि31 दिल्ली सोशल मीडिया प्राथमिकी

दिल्ली पुलिस ने लोगों को भड़काने के लिए शर्मा, जिंदल, ओवैसी के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज कीं

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, विवादित संत यती नरसिंहानंद और अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को भड़काने वाले संदेश पोस्ट तथा साझा करने के लिए प्राथमिकियां दर्ज की हैं।

अर्थ20 मोदी दूसरी लीड बायोटेक

भारत की ‘बायो इकोनॉमी’ पिछले आठ वर्षों में आठ गुना बढ़ी: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के विकास को गति देने के लिए उनकी सरकार सभी क्षेत्रों को मजबूत बनाने में यकीन रखती है, जबकि पहले की सरकारों का रुख चुनिंदा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने और अन्य को नजरअंदाज करने का था।

दि46 कांग्रेस राहुल महंगाई

मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न तो देश से वफ़ादारी निभाई, न ही जनता से।

दि49 आईएमडी लीड मानसून

मानसून तय गति से बढ़ रहा, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी : आईएमडी

नयी दिल्ली, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है।

दि55 न्यायालय नीट लीड पीजी

न्यायालय ने नीट-पीजी के लिए विशेष काउंसलिंग का आग्रह करने वाली याचिकाओं पर आदेश सुरक्षित रखा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि नीट-पीजी-2021 में अखिल भारतीय कोटा के लिए विशेष ‘स्ट्रे राउन्ड’ की काउंसलिंग की सीमा होनी चाहिए और शिक्षा तथा लोगों के स्वास्थ्य से समझौता करके छात्रों को दाखिला नहीं दिया जा सकता है।

दि22 दिल्ली अदालत लीड जैन

धन शोधन मामला: अदालत ने ईडी के अनुरोध पर सत्येंद्र जैन की हिरासत 13 जून तक बढ़ाई

नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने धन शोधन के मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत को चार दिनों के लिए बढ़ा दिया।

दि37 दिल्ली मेट्रो लीड विलंब

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं दो घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित, यात्रियों को हुई मुश्किल

नयी दिल्ली, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बृहस्पतिवार को तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं दो घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित रहने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

दि24 रक्षा वियतनाम राजनाथ लीड नौका

राजनाथ ने वियतनाम को 12 तटरक्षक नौकाएं सौंपी

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को वियतनाम को 12 तेज गति वाली तटरक्षक नौकाएं सौंपी। इन नौकाओं का निर्माण भारत द्वारा वियतनाम को दी गई 10 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता के तहत किया गया है।

वि24 चीन विमान लीड दुर्घटनाग्रस्त

चीन में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

बीजिंग, मध्य चीन में हुबेई प्रांत के रिहायशी इलाके में बृहस्पतिवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। देश में दो महीने से अधिक समय में यह तीसरी विमान दुर्घटना है।

वि17 ब्रिटेन भारतीय स्कूल पुरस्कार

विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की सूची में पांच भारतीय स्कूल शामिल

लंदन, ब्रिटेन में पहली बार दिए जा रहे ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल’ (विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल) पुरस्कारों की बृहस्पतिवार को जारी शीर्ष 10 की सूची में पांच भारतीय स्कूलों को शामिल किया गया है। समाज की प्रगति के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए ब्रिटेन में ढाई लाख डॉलर के इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है।

अर्थ39 लीड शेयर

शेयर बाजारों में गिरावट पर ‘ब्रेक’, सेंसेक्स 428 अंक चढ़कर 55,000 अंक के पार

मुंबई, वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। इसी के साथ सेंसेक्स 55,000 अंक के पार पंहुच गया

खेल10 खेल बैडमिंटन भारत

इंडोनेशिया मास्टर्स: लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में

जकार्ता, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि21 महिलाएं अलगाव गरीबी

पुरुष साथी से अलग होने वाली महिलाओं की आर्थिक स्थिति खराब होने की अधिक संभावना

मेलबर्न, जब किसी महिला और पुरुष का रिश्ता टूटता है तो पुरुष की तुलना में महिला की आर्थिक स्थिति खराब होने की आशंका काफी बढ़ जाती है, विशेष रूप से ऐसी परिस्थिति में जब उन्हें अपने बच्चों की परवरिश करनी होती है।

वि19 भोजन ग्लूकोज स्तर

‘फूड सीक्वेंसिंग’ से शरीर में ग्लूकोज स्तर सही रखने में मदद मिल सकती है

एडीलेड, बायोकेमिस्ट और ‘ग्लूकोज रेवोल्यूशन’ की लेखिका जेस्सी इनशॉप का कहना है कि भोजन में आया हल्का बदलाव भी आपकी जिंदगी बदल सकता है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments