scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशनजफगढ़ नाले की सफाई : विशेषज्ञ एजेंसी नियुक्त करने के लिए दो दिन में व्यवहार्यता रिपोर्ट तलब

नजफगढ़ नाले की सफाई : विशेषज्ञ एजेंसी नियुक्त करने के लिए दो दिन में व्यवहार्यता रिपोर्ट तलब

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने अधिकारियों को नजफगढ़ नाले की सफाई में विशेषज्ञ एजेंसी को शामिल करने की संभावना को लेकर दो दिन के भीतर व्यवहार्यता रिपोर्ट देने को कहा है।

उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि समय की मांग है कि दीर्घकालिक समाधान कर नाले को ‘परिसंपत्ति’ में बदला जाए।

उपराज्यपाल कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि नाले से गाद निकालने के दो लाभ होंगे, पहला कि पानी का बहाव सामान्य होगा और दूसरा उसकी गहराई भी बढ़ेगी।

सक्सेना ने पिछले सप्ताह शनिवार को नजफगढ़ नाले का दौरा किया था। उन्होंने आगे की कार्रवाई पर फैसला करने के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की थी जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे।

बैठक में सक्सेना और केजरीवाल ने नजफगढ़ नाले को परिसंपत्ति में बदलने और दीर्घकालिक समाधान के लिए योजना बनाने पर सहमति जताई। इसके साथ ही इस कार्य पर आने वाले खर्च और प्रयासों पर भी गौर किया गया।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments