मुंबई, नौ जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी सदाभाऊ खोत ने बृहस्पतिवार को विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। अब तक अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली भाजपा ने खोत को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
खोत के नामांकन भरने के बाद, विधानसभा की 10 सीटों के लिए 20 जून को होने वाले चुनाव में अब 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन दाखिल करते समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी खोत के साथ थे।
खोत पहले विधान परिषद के सदस्य थे। वह रैयत क्रांति संगठन के संस्थापक हैं जिसने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा-नीत सरकार को समर्थन दिया था। वह देवेंद्र फडणवीस सरकार में कृषि राज्यमंत्री थे।
पाटिल ने कहा, “खोत ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है और हमारी पार्टी ने उनका समर्थन करने का निर्णय लिया है। वह राज्य के लोकप्रिय किसान नेता हैं।”
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.