scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशशाहदरा दक्षिण जोन का दफ्तर होगा पटपड़गंज स्थानांतरित

शाहदरा दक्षिण जोन का दफ्तर होगा पटपड़गंज स्थानांतरित

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) एकीकृत दिल्ली नगर निगम के पुनर्गठन के तहत शाहदरा दक्षिण जोन के कार्यालय को विश्वास नगर से पटपड़गंज स्थानांतरित किया जा रहा है जहां पहले पूर्ववर्ती पूर्वी दिल्ली नगर निगम का कार्यालय हुआ करता था।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद से पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) का कार्यालय खाली पड़ा था। पिछले महीने ईडीएमसी के ज्यादातर कर्मचारियों और कार्यालयों को सिविक सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया था। सिविक सेंटर अब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का मुख्यालय है।

गौरतलब है कि हाल ही में एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती ने पूर्ववर्ती ईडीएमसी के मुख्यालय भवन का दौरा कर शाहदरा दक्षिण जोन कार्यालय को वहां स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था।

एकीकृत एमसीडी में 12 जोन हैं जिनमें शाहदरा दक्षिण, शाहदरा उत्तरी, मध्य, दक्षिण, पश्चिम, नजफगढ़, सिटी-एसपी, सिविल लाइन्स, केशवपुरम, करोल बाग, रोहिणी और नरेला शामिल हैं।

शाहदरा दक्षिण जोन का कार्यालय अभी तक पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में था।

कार्यालय स्थानांतरण के संबंध में एमसीडी ने मंगलवार को आदेश जारी किया।

आदेश में संबंधित अधिकारियों से जोन के सभी विभागों को उनकी आवश्यकता के अनुरुप नौ जून तक जगह आवंटित करने और उसे एमसीडी के कार्यकारी अभियंता-2 (भवन) को सौंपने को कहा गया है।

एमसीडी के आदेश में कहा गया है, ‘‘प्रत्येक विभाग से उनकी आवश्यकता की जगह के बारे में सूचना मिलने के बाद कार्यकारी अभियंता-2 (भवन) जोनल कार्यालय को पूर्वीवर्ती ईडीएमसी के मुख्यालय में स्थांनातरित करने की योजना तैयार करेंगे।’’

इसमें कहा गया है कि प्रत्येक विभाग अपनी आवश्यकता को इस तरह से बताए कि जोनल कार्यालय भवन के बाहर के काम कर रहे अन्य कार्यालयों को भी एक ही जगह पर लाया जा सके।

भाषा अर्पणा नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments