scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलमहिला नाविक ने कोच पर विदेशी दौरे के दौरान ‘असहज’ महसूस कराने का आरोप लगाया

महिला नाविक ने कोच पर विदेशी दौरे के दौरान ‘असहज’ महसूस कराने का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) हाल ही में एक महिला साइकिल चालक द्वारा अपने कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर की महिला नाविक (सेलर) ने टीम के कोच पर जर्मनी यात्रा के दौरान उन्हें ‘असहज’ महसूस कराने का आरोप लगाया है।

एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने इस मामले में कई बार भारतीय याचिंग महासंघ (वाईएआई) से संपर्क किया लेकिन जब उसे कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने बीती रात भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) से हस्तक्षेप करने की मांग की।

साइ ने अब दिन के अंत तक महासंघ से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें पूछा गया है कि क्या नाविक ने उनसे पहले संपर्क किया था, और अगर ऐसा है तो मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया।

साइ के सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ साइ को एक महिला नाविक से शिकायत मिली है कि जर्मनी के दौरे पर एक कोच उसे असहज महसूस करा रहा था। नाविक ने दावा किया कि उसने इस मामले में पहले महासंघ से संपर्क किया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद उसने साइ का दरवाजा खटखटाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ साई ने इस गंभीर मामले पर भारतीय याचिंग महासंघ से रिपोर्ट मांगी है। इस शिविर का प्रस्ताव और आयोजन वाईएआई द्वारा किया गया था और साइ ने एसीटीसी के जरिये इसका वित्त पोषण किया था। खिलाड़ी ने जिस कोच पर आरोप लगाया है उसे महासंघ ने नियुक्त किया था और उनके प्रस्ताव के अनुसार ही दल में शामिल किया गया था।’’

साइ ने एथलीट से भी संपर्क किया है, जिसने दावा किया था कि अभ्यास के दौरान कोच द्वारा ‘मानसिक दबाव’ बनाया जा रहा था। नाविक ने कोच द्वारा किसी तरह के यौन उत्पीड़न का उल्लेख नहीं किया है।

विचाराधीन कोच तीन बार का ओलंपियन है और भारतीय नौसेना टीम का कोच है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments